मां राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर में पूजन के बाद 501 कन्याओं को कराया गया भोजन
 

चहनिया क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित मां राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्रि के सप्तमी के दिन पांच सौ एक कन्याओं को पुजन कर उनको भोजन कराने के बाद अंगवस्त्र, दक्षिणा दिया गया। 

 

 चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित मां राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्रि के सप्तमी के दिन पांच सौ एक कन्याओं को पुजन कर उनको भोजन कराने के बाद अंगवस्त्र, दक्षिणा दिया गया। 


आप को बताया दें कि मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक अखंड हरिकर्तन पुजन - अर्चन किया जाता है। प्रतिदिन दुर -दराज के इलाकों से सैकड़ों श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख-शांति समृद्धि की कामना करते हैं। मां के दरबार में प्रतिदिन भक्तजन श्रद्धा भाव के साथ मां के चरणों में मत्था टेक आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। 


इस दौरान मंदिर के पुजारी अनिल बाबा, रामअवध यादव, राजेश सिंह, उमेश यादव, गुड्डू सिंह, बेचन सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।