घर में फेंगशुई हाथी रखते ही खुल जाती है बंद किस्मत, जानें इसके फायदे
घर में फेंगशुई हाथी रखते ही खुल जाती है बंद किस्मत
किस तरह का फेंगशुई हाथी रखें
जानें इसके फायदे
भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई में भी कई चीजों के महत्व बारे में बताया गया है। अगर इन्हें सही जगह और सही दिशा में रखा जाए, तो ये सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, और घर में से नेगिटिविटी को दूर करने में सहायक होते हैं। ऐसे ही फेंग शुई हाथी को घर में रखने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। घर में फेंगशुई हाथी रखने से पहले इसे रखने के नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।
किस तरह का फेंगशुई हाथी रखें
- फेंग शुई के नियमों के अनुसार अगर आप भी घर में फेंग शुई हाथी रखने की सोच रहे हैं तो बता दें कि मान्यता है कि ऊपर ही सूंड वाले हाथी शक्ति और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- वहीं, दूसरी ओर हाथी की ऐसी मूर्ति जिसने क्रिस्टल बॉल या कोई और चीज पकड़ी हुई हो, उसे भी एक्सपर्ट्स के अनुसार अच्छा माना जाता है। फेंग शुई में ऐसी मान्यता है कि हाथी सारी नकारात्मकता को खींच लेते हैं।
फेंग शुई हाथी के फायदे
नेगेटिविटी को करता है दूर
फेंगशुई के अनुसार हाथी को घर के मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इससे नेगेटिविटी तो दूर होती ही है. साथ ही घर का माहौल पॉजिटिव बना रहता है। अगर घर की एंट्रेस चौड़ी है, तो ऐसे हाथी का जोड़ा रख सकते हैं, जो बाहर की तरफ मुंह किए हुए हो। सौभाग्य में वृद्धि के लिए हाथी का मुंह अंदर की तरफ वाली मूर्ति लगाएं।
रिश्ते होते हैं मजबूत
शादीशुदा जोड़ों में आपसी तालमेल के बावजूद पति-पत्नी में झगड़े होते हैं तो ऐसे में इन से छुटकारा पाने के लिए फेंगशुई हाथियों की मदद ली जा सकती है। पति-पत्नी के बीच की दूरियां कम करने के लिए बेडरूम में हाथियों की पेंटिंग लगाई जा सकती है। ऐसे में आप हाथियों के जोड़े की मूर्तियां, पेंटिंग या कुशन कवर्स रख सकते हैं।
विद्यार्थियों के लिए
पढ़ाई में मन न लगने या फिर मेहनत के बावजूद रिजल्ट अच्छा न आने पर बच्चों की पढ़ाई की जगह पर फेंगशुई हाथी रखे जा सकते हैं। कहते हैं कि इससे बच्चे का मन शांत होगा और वह पढ़ाई में ठीक से ध्यान लगा पाएगा।
संतान प्राप्ति के लिए
संतान प्राप्ति के लिए फेंगशुई हाती को बेडरूम में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां बाहर निकल जाती हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है।