प्रबोधनी एकादशी के पर्व पर खूब लगी गंगा में डुबकी, लोगों ने किया दान पुण्य
भीड़ को देखते हुए बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह मय फोर्स घाट पर मौजूद रहे। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल अपने गंगा सेवकों के साथ लोगों की सहायता करते रहे।
Updated: Nov 4, 2022, 21:13 IST
चंदौली जिले में गंगा के किनारे प्रबोधनी एकादशी के पर्व पर शुक्रवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट सहित जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्थावानों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। साथ ही अपने घर परिवार के लिए मंगलकामना की।
बलुआ घाट पर भोर से ही स्नान ध्यान करने वालों की भीड़ जुटने लगी थी। महिलाओं ने मूली व भंटा का दान किया । भीड़ को देखते हुए बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह मय फोर्स घाट पर मौजूद रहे। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल अपने गंगा सेवकों के साथ लोगों की सहायता करते रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही।
इसके अलावा गंगा के किनारे वाले गांवों नगवा, नरौली, धानापुर, रायपुर, पड़ाव, कुंडा खुर्द, कुंडा कला, बहादुरपुर गांव के सामने भी लोगो ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया।