कमालपुर क्षेत्र इनायतपुर गांव में माता काली का जन्म उत्सव सिंगार का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़
चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता काली का जन्म उत्सव सिंगार का आयोजन किया गया है ।
चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता काली का जन्म उत्सव सिंगार का आयोजन किया गया है ।
वही समाज सेवी बी डी सी राहुल राजभर ने बताया की हर साल रामनवमी के शुभ अवसर पर काली माता का अखंड हरिकीर्तन और विशाल विराट मेला का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में हर साल की भाति इस बार भी माता काली का जन्म उत्सव सिंगार का आयोजन आयोजित किया गया । आज सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विशाल बिरहा का आयोजन आयोजित किया गया है।
वही व्यवस्थापक नच्चिक सिंह का कहना है कि मां काली जी के कृपा से गांव के सभी लोग सुख शांति और विकास के प्रगति पर हैं और हर वर्ष मां काली का पूजन पूरे धूमधाम से मनाया जाता है और नगर में झांकी भी निकाली जाती है।