चंदौली में कोविड नियमों के बीच संपन्न हुई बकरीद की नमाज

 

चंदौली जिले में बकरीद के पर्व को देखते हुए ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र मस्जिदों की भी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जा की जा रही है। वही नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई ।  मौलाना द्वारा मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई ।


वहीं मस्जिद के मौलाना द्वारा कोविड-19  के नियमों को पालन करने के लिए बार-बार मस्जिदों मे अपील की जा रही थी कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बकरीद की नमाज अदा की जाए। जिसका पालन करते हुए लोगों को देखा गया।