देखें तस्वीरें : चंदौली में सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए ऐसे रखा करवा चौथ का व्रत
 

चंदौली जिले में पति की दीर्घायु के लिए रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का कठिन निर्जला व्रत रखा। इसे लेकर पूरे दिन नगर व ग्रामीण इलाके के बाजार गुलजार रहे।
 

सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत

पति की सलामती की मंगल कामना

चंदौली जिले में पति की दीर्घायु के लिए रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का कठिन निर्जला व्रत रखा। इसे लेकर पूरे दिन नगर व ग्रामीण इलाके के बाजार गुलजार रहे। लोगों ने इस त्योहारों से जुड़ी सभी तैयारियों को ध्यान में रखकर खरीदारी की रात को चांद के दीदार के साथ महिलाओं ने व्रत का पालन किया और अपने पति की सलामती की मंगल कामना की।

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत


आपको बताते चलें कि करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सुहाग की कामना करते हैं। इसके साथ ही परिवार की समृद्धि की भी दुआएं मांगती हैं। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत करती हैं चांद के दर्शन के बाद ही महिलायें अपना व्रत खोलती हैं। व्रत खोलने के लिए महिलाएं चांद को देखकर अर्घ्य देती हैं और अपने पति के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करटी हैं। इस दिन का इंतजार महिलाओं के पूरे वर्ष रहता हैं। 

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत


पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है। इस दिन मिट्टी के बने विशेषता पर अर्थात करवा से चंद्रमा को जल देने के इस क्रिया को करवा चौथ के नाम से जाना जाता है।

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

देखे तस्वीरे -------------------

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत
सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत