बैसाखी पर्व के आखिरी दिन शबद कीर्तन संग छका लंगर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सिख समुदाय की ओर से बैसाखी पर्व पर मनाये जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को नगर स्थित गुरुद्वारे पर श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन का रसपान किया। इसके बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कच्ची लस्सी का भी वितरण किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सिख समुदाय की ओर से बैसाखी पर्व पर मनाये जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को नगर स्थित गुरुद्वारे पर श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन का रसपान किया। इसके बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान कच्ची लस्सी का भी वितरण किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग किये जाने के साथ हाथों को सेनिटाइज किया गया। बैसाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया।

पीडीडीयू नगर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में दस बजे से ही सिख श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। नए-नए परिधान पहनकर सिख पुरूष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी लोग गुरूद्वारे पहुंचे। जहां बाहर से रागी जत्थे ने शबद कीर्तन सुनाकर लोगों को निहाल किया।

इस अवसर जालंधर से पधारे रागी जत्थे दार भाई संतोष सिंह, कथावाचक करणवीर सिंह बस्सी, हजूरी रागी जत्था मुगलसराय भाई जयपाल सिंह, ग्रंथी भाई सुखप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह ने गुरुओं के विभिन्न संस्मरणों को सुनाकर लोगों को सच्चाई व नेकी के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद लोगों ने लंगर में गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। जबकि 11 व 12 अप्रैल को रात में गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाया गया। जिसमें कथावाचकों गुरुओं से जुड़ी कई कथाओं को सुनाकर भक्ति की राह पर चलने की बात कही।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह शम्मी, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।