बृहस्पति और शुक्र को माना जाता है विवाह का कारक, शादी में बार बार आ रही है रूकावटें तो जरूर करें ये उपाय          ​​​​​​​

कई बार शादी की उम्र होने के बाद भी विवाह के योग नहीं बनते या फिर बने बनाए काम में बाधाएं आने लगती है। इसका कारण कुंडली में दोष होना भी हो सकता है। कुछ व्यक्ति की शादी में लगातार अड़चन आती रहती है
 

विवाह में आ रही रुकावट तो जरूर पढें खबर

मिलेगी परेशानियों को दूर करने की जानकारी

विवाह संबंधित सभी अड़चनें हो सकतीं हैं दूर

कई बार शादी की उम्र होने के बाद भी विवाह के योग नहीं बनते या फिर बने बनाए काम में बाधाएं आने लगती है। इसका कारण कुंडली में दोष होना भी हो सकता है। कुछ व्यक्ति की शादी में लगातार अड़चन आती रहती है, जो मानसिक तनाव की स्थिति पैदा करती हैं। ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों का जिक्र किया गया है। इन उपायों को करने पर विवाह के योग बनने लगते हैं।


ज्योतिषियों के अनुसार बृहस्पति और शुक्र को विवाह का कारक माना जाता है। कन्याओं के लिए गुरु ग्रह विवाह के कारक होते हैं, वहीं शुक्र ग्रह लड़कों के विवाह के योग बनाते हैं। यदि किसी लड़की की कुंडली में गुरु मजबूत होता है, तो विवाह के योग जल्दी बनते हैं। हालांकि, कमजोर होने पर शादी में अड़चन आती हैं। ऐसे में इन उपायों को करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो सकती है, आइए इनके बारे में जान लेते हैं।


शादी में आ रही है रूकावटें तो करें ये उपाय


विवाह संबंधित परेशानियां अक्सर मानसिक तनाव पैदा करती है। इन बाधाओं को दूर करने के लिए आप शुक्रवार को किसी दिव्यांग व्यक्ति को उसके प्रयोग की वस्तु या इत्र का दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से शीघ्र विवाह सुख की प्राप्ति होती है।  


विवाह संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए कई बार कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है। वहीं आप शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार के दिन दो मोती बाजार से घर ले आएं, एक मोती को अपने ऊपर से सात बार घुमा लें और किसी नदी में प्रवाहित कर दें। वहीं दूसरे को सदैव अपने पास रखें। इससे विवाह संबंधित कार्य में आ रही बाधा दूर होगी।


बार बार विवाह में विलंब हो रहा है, तो पुरुष शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार पर किसी पात्र में दो इलायची रखें। इसके साथ पांच तरह की मिठाई भी रख लें, और बाद में घी का दीपक प्रज्वलित करते हुए मां देवी को यह सब अर्पित करें। 


यदि विवाह के बने बनाए काम में अड़चन आ रही है, तो घर के दक्षिण पश्चिम स्थान पर नित्य सायंकाल चमेली के तेल का दीया जलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। 


विवाह में आ रही बाधा ग्रहों पर भी निर्भर करती है। आप पानी में बड़ी इलायची डालकर उसे उबाल लें। इसे नहाने के पानी में मिलाएं। माना जाता है इस पानी में स्नान करने से शुक्र दोष खत्म होता।


अगर किसी लड़की की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, तो वह गुरुवार के दिन व्रत करें। इस दिन वह पीले वस्त्र धारण जरूर करें। इस दौरान केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। इसके अलावा सिरहाने के नीचे किसी पीले कपड़े में हल्दी की गांठ लपेटकर रख लें। माना जाता है कि इससे विवाह के योग बन सकते हैं।