नए साल पर आर्थिक उन्नति के लिए करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
 

साल 2021 अपनी समाप्ति की ओर है और नया साल 2022 आने में बस कुछ ही समय बाकी है। हमेशा की तरह इस साल भी नए साल का उत्साह खास है
 

नए साल पर आर्थिक उन्नति के लिए उपाय

मां लक्ष्मी ऐसे होंगी प्रसन्न

साल 2021 अपनी समाप्ति की ओर है और नया साल 2022 आने में बस कुछ ही समय बाकी है। हमेशा की तरह इस साल भी नए साल का उत्साह खास है क्योंकि इस बार भी सभी के मन में बस ये कामना है कि यह साल बिना किसी बड़ी महामारी के गुजर जाए और सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए। 

हर व्यक्ति की इच्छा है कि नया साल सबके लिए खुशियां लाए। सब चाहते हैं कि नया साल सबके लिए आर्थिक उन्नति लेकर आए और किसी को भी आर्थिक समस्या से न गुजरना पड़े। यदि साल 2022 में आप आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो आपको माता लक्ष्मी से जुड़े ये खास उपाय करने  चाहिए। आइए जानते हैं आप किन उपायों के माध्यम से आर्थिक उन्नति पा सकते हैं। 


भोजपत्र पर लिखें श्री 


माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए आप एक भोजपत्र पर लाल चंदन से श्री लिखें। अगर संभव हो श्री लिखते समय मोरपंख का प्रयोग करें। इसके बाद आप यह भोजपत्र अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी। 


कौड़ी का उपाय भी होगा कारगर 


नए साल आते ही जो भी पहला शुक्रवार पड़े उस दिन साफ और एक नए पीले कपड़े में 5 कौड़ी, थोड़ी-सी केसर और एक चांदी के सिक्के को बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपको शीघ्र ही धन प्राप्ति होगी । 

ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र


लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आप ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र के विधिवत पूजन के बाद उसे अभिमंत्रित करके  तिजोरी में रख दें। ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र स्थापित करने का ये उपाय आपकी तिजोरी को कभी भी खाली नहीं होने देगा और साथ ही घर में बरकत आएगी। 


सुपारी 

घर में पूजा के दौरान सबूत सुपारी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जैसा कि आप जानते हैं पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। यदि आप पूजा की सुपारी को घर की तिजोरी में रखते हैं तो वहां माता लक्ष्मी का वास जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से घर में माता लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं।