मुगलसराय इलाके में दिखा रथयात्रा मेला में उत्साह, आज लगेगा पोखरे पर मेला
 

रथयात्रा मेले की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के राम मंदिर पर मंगलवार की शाम पांच बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमा को रथ पर सवार किया गया। यहां पूजा अर्चना के साथ रथयात्रा की शुरूआत हुई।
 

ऐसे चल रही है चंदौली जिले में भगवाना की रथयात्रा

दूसरे दिन भी होंगे कई कार्यक्रम

3 दिनों तक चलता है रथयात्रा मेला

ऐसा माना जाता है कि भक्तों के स्नेह भरे जलाभिषेक के कारण ज्येष्ठ पूर्णिमा को अस्वस्थ हुए भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सैर पर निकलते हैं तो इसी परंपरा को भगवान की रथयात्रा कहा जाता है। इसी अंदाज में मंगलवार को रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ निकले तो पूजन करने और उनके रथ को खींचने की भक्तों में होड़ दिखायी देने लगी।


रथयात्रा मेले की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के राम मंदिर पर मंगलवार की शाम पांच बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमा को रथ पर सवार किया गया। यहां पूजा अर्चना के साथ रथयात्रा की शुरूआत हुई। राम मंदिर में रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ लग गई। गाजेबाजे के साथ जयकारे लगाते हुए भक्त रथ को खींचकर जीटी रोड पर नया रेलवे स्टेशन गेट के पास ले आए। यहां भगवान की आरती उतारी गई। इसके बाद दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हुआ।

भक्तों की भीड़ उमड़ी तो मेला लग गया। भगवान के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा। दर्शन के बाद मेले का आनंद उठाया। यहां लगे मेले में चाट, पक़ौड़ा, मोमोज, गोलगप्पा, गुब्बारे खिलौने की खरीदारी हुई। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक यहां पूजा रानी (बंगाल) और जसवंत यादव (चंदौली) के बीच बिरहा मुकाबला को सुनने को लोगों की भीड़ रही।


दूसरे दिन दामोदरदास पोखरा पर लगता है
मुगलसराय में तीन दिवसीय रथयात्रा के दूसरे दिन बुधवार को नगर के दामोदरदास पोखरा पर मेला लगेगा। रथयात्रा मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह पांच बजे भगवान जगन्नाथ के रथ को न्यू रेलवे गेट से खींच कर जीटी रोड स्थित दामोदरदास पोखरा पर पहुंचाया जाएगा। वहां मेला लगेगा। शाम पांच बजे यहां कुश्ती प्रतियोगिता होगी। शाम सात बजे भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर भक्त जीटी रोड स्थित प्राचीन काली मंदिर पहुंचाएंगे। 22 जून की सुबह भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर भक्त राम मंदिर पहुंचाएंगे।