शहाबगंज में ऐसा दिखा छठ का महापर्व, घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

सोमवार को छठ व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ परिवारजनों के साथ घाटों पर बनी वेदी पर पहुंचीं।
 

 छठ की छटा में डूबा शहाबगंज का इलाका

व्रती महिलाओं ने कर्मनाशा तट पर दिया अर्घ्य

मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ होगा समापन

आकर्षक रोशनी से सजे घाटों पर देर शाम तक जुटे रहे श्रद्धालु

चंदौली जिले के शहाबगंज में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार की शाम को शहाबगंज क्षेत्र में पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न तालाबों और कर्मनाशा नदी के तट पर श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा।

छठ पर्व के तहत निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं ने आकर्षक ढंग से सजे घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न की। यह पूजा मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरी होगी।

सोमवार को छठ व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ परिवारजनों के साथ घाटों पर बनी वेदी पर पहुंचीं। शहाबगंज, एकौना, अमांव, भोड़सर, मुरकौल, ठेकहा, बड़गांवा, बिलासपुर और बडौरा सहित कई स्थानों पर धूमधाम से डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

इस दौरान कई घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिससे आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र पुलिसकर्मियों के साथ लगातार घाटों का चक्रमण करते रहे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। छठ की इस भव्य छटा को देखने के लिए देर शाम तक घाटों पर भीड़ जुटी रही।