शिवलिंग पर नहीं चढ़ाए जाते हैं ये सामान, गलती करने वालों को नहीं मिलता है पूजा का फल 
 

शिव जी का ही प्रतीक माने जाने वाले शिवलिंग पर कई प्रकार की चीजें अर्पित की जाती हैं, जिससे साधक को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। वह कौन-सी चीजें है जिन्हें भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
 

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव को त्रिदेव यानी ब्रह्मा विष्णु और महेश (भगवान शिव) में से एक माना गया है। रोजाना या शिव जी को समर्पित माने गए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भी महादेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है लेकिन साथ ही कुछ चीजों को शिवलिंग पर अर्पित करने की मनाही है।


देवों के देव कहे जाने वाले महादेव बड़ी सरलता से प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। शिव जी का ही प्रतीक माने जाने वाले शिवलिंग पर कई प्रकार की चीजें अर्पित की जाती हैं, जिससे साधक को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन-सी चीजें है जिन्हें भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।


शिव पुराण मिलता है वर्णन


शिवलिंग की पूजा करने समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिवलिंग पर सिंदूर अर्पित नहीं किया जाता। क्योंकि सिंदूर स्त्रियों से संबंधित वस्तु होती है, वहीं, शिवलिंग का संबंध पुरुष तत्व से है। शिव पुराण में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि शिवलिंग पर सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए।


नहीं चढ़ाई जाती ये चीज


पूजा-पाठ में हल्दी का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। लेकिन कभी भी भूल से शिवलिंग पर हल्दी अर्पित नहीं करनी चाहिए। वरना साधक को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।


क्यों अर्पित नहीं की जाती तुलसी


भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल आवश्यक रूप से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शिव जी की पूजा में तुलसी का उपयोग वर्जित माना गया है। क्योंकि पौराणकि कथा के अनुसार, शिव जी के द्वारा वृंदा (तुलसी) के पति यानी राक्षस जालंधर का वध किया गया था। जिस कारण वृंदा ने शिव जी को श्राप दे दिया।

शिवलिंग की पूजा के दौरान शिव जी को नारियल तो अर्पित किया जाता है, लेकिन नारियल का पानी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है। इसके साथ ही शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना भी अशुभ माना गया है। ऐसा करने से शिव जी रुष्ट हो सकते हैं।