ऐसे शुरू हो गयी है चंदौली में शिवरात्रि की तैयारी, लगेगा कई शिव मंदिरों के पास मेला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में महाशिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ 11 मार्च बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शिवालयों को सजाने-संवारने के साथ साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा पर्व के दिन निकाले जाने वाले शिव बारात की तैयारियों में भी श्रद्धालु जुट गए हैं।
बताया जा रहा है कि जनपद के चकिया स्थित बाबा जागेश्वरनाथ व सकलडीहा स्थित बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में पर्व के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इन मंदिरों के आसपास मेले का आयोजन भी किया जाता है।
मुगलसराय की आरपीएफ कालोनी स्थित शिव मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पर्व के दिन मंदिर में स्थापित शिवलिंग का श्रद्धालु जल व दूध से अभिषेक कर पूरी श्रद्धा से पूजा-पाठ करते हैं। इसके अलावा मंदिर में स्थापित मां पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है।
इस पर्व के दिन मंदिर के समीप के मैदान पर आयोजित होने वाले मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है। वहीं शाम को भव्य शिव बारात निकाली जाती है जो पूरे नगर का भ्रमण करती है। शिव बारात में स्थानीय कलाकार विभिन्न देवी और देवताओं का रूप धारण किए रहते हैं। इस दौरान श्रद्धालु इनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
इसके अलावा नगर के डीजल कालोनी, शाहकुटी, मानस नगर, कैलाशपुरी आदि शिवालयों से भी शिव बारात निकाली जाती है। वहीं नियामताबाद के बिलारीडीह स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर के समीप भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर की काफी मान्यता होने के कारण पर्व के दिन दूर दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। पर्व को लेकर सभी मंदिरों में पर्व की तैयारियां चल रही हैं।
सकलडीहा में चतुर्भुजपुर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट वाराणसी से संबद्ध बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के दिन भव्य मेला लगता है। इस दिन दूर दराज के हजारों की संख्या में शिवभक्त आते हैं। पिछले कई महीनों से मंदिर के बाहर व अंदर निर्माण कार्य चल रहा है।
महाशिवरात्रि पर्व के नजदीक आने के बाद भी मंदिर के बाहर काफी मलबा पड़ा हुआ है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है। तहसील प्रशासन ने अभी तक मंदिर परिसर का न तो निरीक्षण किया है ओर न ही यहां पर क्षेत्रीय जनता से महाशिवरात्रि व शिव बारात से संबंधित कोई बातचीत की है। मंदिर के अंदर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है हालांकि साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।
चकिया के हेतिमपुर गांव स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। दो दिनों तक मनाए जाने वाले पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पर्व के दिन जनपद के अलावा बिहार प्रांत से भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन करने आते हैं। मंदिर के समीप आयोजित होने वाले भव्य मेले की तैयारियां भी चल रही हैं। मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन अंतिम दौर में चल रहा है। पर्व की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है।
इसके लिए शनिवार को ही सीओ प्रीति तिवारी व तहसीलदार ने मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को चोर-उचक्कों से बचाने के लिए सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे।