भए प्रगट कृपाला दीन दयाला के श्वर से गूंजा इलाका, क्षेत्र में ऐसे मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
चंदौली जिले में रात्रि के जैसे ही 12:00 बजे तो घंटियों के साथ जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के स्वर के साथ भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी स्वर से मंदिरों के आसपास के क्षेत्र गूंज गए और पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी ।
बताते चलें कि जनपद में बड़ी धूमधाम से मंदिरों थानों एवं घरों पर जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने मंदिरों एवं घरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की और जैसे ही रात्रि के 12:00 बजे तो हर जगह से एक ही स्वर सुनाई दे रहे थे ।
भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी, तथा जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के स्वरों से जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाने का कार्य किया गया । वही भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के बाद लोगों ने इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हुए आतिशबाजी वह बम पटाखे के साथ भी भगवान के जन्म उत्सव को मनाने का कार्य किया।