कांवर स्थित महड़ौरी देवी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा सुना रहे सन्त विद्या भास्कर महाराज

भगवान श्रीकृष्ण उपदेश देते हुए कहा है कि यहां अपना पराया कोई नही है । सभी अपने है । किंतु वे अन्याय करने वालो के खिलाफ जमकर लड़ना चाहिए । भगवान भी उनका साथ देते है ।
 

भगवान को भक्ति से ही सब कुछ होगा हासिल

विद्या भास्कर जी सुना रहे हैं भागवत कथा

चातुर्मास में चल रही है भागवत कथा


चंदौली जिले के कांवर स्थित महड़ौरी देवी सिद्धपीठ परिसर में अयोध्या पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज ने अपने चातुर्मास के दूसरे दिन कथा सुनाते हुए कहा कि मानव योनि में जन्म लेने पर अपने नेक कर्मो से इंसान मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है । मन मे छल कपट हो और गंगा स्नान कर पूजा करने से कोई फल नही मिलता है । भगवान तो किसी दुखिया,गरीब ,असहाय की सेवा करने से भी मिल जायेंगे ।


 भगवान की भक्ति सच्चे मन से करे । मानव जीवन के सफल होने के कई आधार होते है । इंसान को सफलता की ओर बढ़ना चाहिए पर किसी का दिल दुखाकर नही । भगवान श्रीकृष्ण उपदेश देते हुए कहा है कि यहां अपना पराया कोई नही है । सभी अपने है । किंतु वे अन्याय करने वालो के खिलाफ जमकर लड़ना चाहिए । भगवान भी उनका साथ देते है । भगवान को भक्ति से प्राप्त किया जा सकता ।
       
 इस दौरान यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, गृजेश सिंह, कपिलदेव सिंह, लल्लन पाण्डेय,सुरेंद्र यादव,रूपेंद्र सिंह, रामदुलार पाण्डेय,बलिराम पाण्डेय,बाबू सोनकर,बहादुर सोनकर आदि उपस्थित थे ।