कलानी गांव में श्रीराम कथा के लिए निकाली गई ध्वजयात्रा, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
व्यास पंडित श्रवण कुमार का होगा 9 दिनों तक प्रवचन
कथा सुनकर आप भी बनें पुण्य के भागीदार
कलानी गांव के काली माता मंदिर पर होगा आयोजन
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कलानी गांव के काली माता मंदिर पर श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में नव दिवसीय संगीत में श्री राम कथा का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है।
बताते चलें कि इसके पूर्व काली माता मंदिर परिसर से ध्वज यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली गई। जिसमें गांव के भारी संख्या में नर नारियों ने भाग लिया। ध्वज यात्रा मंदिर परिसर से चलकर पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान लोग भगवान रामजानकी हनुमान के नारा लगाते चल रहे थे। आयोजक समिति के प्रवीण सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम से 7:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक लगातार नौ दिनों तक संगीतमय श्रीराम कथा चलता रहेगा।
कथावाचक पंडित श्रवण कुमार व्यास श्रोताओं को श्री राम कथा का रसपान कराएंगे। उन्होंने भारी संख्या में लोगों को श्रीराम कथा में भाग लेकर पुण्य का भागीदार बनने का अपील किया है।