मुग़लसराय इलाके में घूम रहे हैं उचक्के, ऐसे लुटेरों से सावधान रहिये आप
मुगलसराय इलाके में 2 लाख की उचक्कागिरी
ब्लेड से बैग काटकर उड़ा दिए पैसे
VIP गेट के पास हुयी है घटना
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे वीआईपी गेट जीटीरोड पर मंगलवार की दोपहर में एक महिला का झोला उचक्को ने ब्लेड से काट गिया और दो लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी होने पर महिला शोर मचाने लगी। पुलिस तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
बताते चलें कि अलीनगर बिछड़ी निवासी शारदा देवी अपनी बहू और नाती आकाश पटेल के साथ रेलवे एसबीआई शाखा में पैसा निकालने पहुंची। इस दौरान शारदा देवी अपने खाता से दो लाख निकालकर झोला में रखकर जीटीरोड पर पहुंचकर घर जाने के लिए आटो में सवार हुई। इसी दौरान उनकी नजर फटे झोले पर पड़ी तो आवाक रह गई। छानबीन में पता चला कि दो लाख गायब है। इसके बाद महिला शोर मचाने लगी। इससे मौके पर भीड़ जुट गई।
इसे भी पढ़े - साइबर क्राइम से बचना है तो इन 31 सुझावों का करें पालन, ये है चंदौली पुलिस की टिप्स
वही महिला के पुत्र संतोष शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।
इस सम्बंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।