स्टेट लेवल प्रतियोगिता जिले के 2 शूटरों ने जीता मेडल
शूटिंग में केडी शूटिंग एकेडमी एकौनी के 2 शूटरों ने जीता मेडल
1 से 3 नवंबर तक मेरठ में हुयी थी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता की कर रहे तैयारी
67वीं राइफल पिस्टल माध्यमिक विद्यालय की स्टेट लेवल प्रतियोगिता 1 से 3 नवंबर तक दयावती सरस्वती इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में आयोजित हुई थी। इसमें केडी शूटिंग एकेडमी एकौनी सिंघीताली के होनहार दो खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक मिला है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद इन खिलाड़ियों ने अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि कॉलेज की खिलाड़ी अनुष्का सिंह ने 19 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालिका वर्ग में मेडल जीता। वहीं सुजीत यादव ने 17 वर्षीय ओपन साइड राइफल बालक वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
केडी शूटिंग अकादमी के मालिक और कोच एकलाख अहमद ने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होगी। दिसंबर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अनुष्का और सुजीत एक और गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने की कोशिश करेंगे। उसी हिसाब से इन दोनों की तैयारी कराई जा रही है।