टायर फटने के बाद कार से जा भिड़ी ट्रक, जोरदार टक्कर में 4 लोग हुए घायल 
​​​​​​​

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। जहां चलती ट्रक का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
 

कार ट्रक की टक्कर में 4 घायल

गैस कटर से काटकर ड्राइवर को निकालना पड़ा बाहर

टायर फटने से हुआ था जोरदार एक्सीडेंट

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। जहां चलती ट्रक का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। घटना के समय कार में शिक्षिका समेत 3 लोग सवार थे। घटना में शिक्षिका और बच्चे को हल्की चोटें आईं, जबकि ड्राइवर का पैर कार की चेचिस में फंस गया छा। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने गैस कटर मशीन की मदद कड़ी मशक्कत के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर पुलिस ने बाहर निकलवाया। 

बताते चलें कि शुक्रवार की अलसुबह वाराणसी के शिवपुर से सहायक अध्यापिका समेत 4 लोग मुगलसराय के अमोघपुर के लिए आ रहे थे। अभी कार जलीलपुर के पास ही पहुंची थी कि तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक का चक्का फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। ट्रक की जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।


घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला तो इसमें शिक्षिका और बच्ची समेत 3 लोग घायल हालत में दिखे। तीन लोगों को तो तत्काल निकाल लिया गया, जबकि ड्राइवर का पैर केबिन में फंस गया था, जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।  पुलिस व स्थानीय लोगों ने कटर मशीन से काटकर निकाला तो उसको इलाज के लिए भेजा जा सका। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।