मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जले 5100 दीप, दीप जलाकर लोगों को किया गया जागरूक

मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडे ने कहा कि 1 जून को चंदौली में लोकसभा का मतदान होना है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करानी है।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन में दीपक से दिया संदेश

मतदाता जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

5100 दीपक जलाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

चंदौली जिले के  पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपवन स्थित ओपन एमपी थियेटर में भारत का नक्शा बनाकर 5100दीपो  को जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके मुख्य अतिथि  उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडेय ने पहला दीप प्रचलित कर किया।

बताया जा रहा है कि  2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में मंगलवार को देर शाम भारत का ओपन एमपी थियेटर में भारत का नक्शा बनाकर 5100 दीपों को जलाया गया है।

इसका मौके पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडे ने कहा कि 1 जून को चंदौली में लोकसभा का मतदान होना है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान में अपना भागीदारी सुनिश्चित करानी है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके।  यह कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराग पांडेय,  तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव, एडुलीडर ग्रुप संयोजक  सचिन कुमार सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह कानूनगो वसीम खान, लेखपाल पवन सिंह, मनीष लेखपाल, सलमान खान लेखपाल  ,लेखपाल ज्योति सिंह, मंजू सचान, अंजू सचान, प्रीति सिंह,  चंदन गौड़ ,प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार गौड़ आदि सहित दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।