अबकी बार पावर हाउस के पास निकली चिंगारी ने जला दिया गेहूं का खेत, 8 बीघा गेहूं की फसरल बर्बाद

आग की चपेट में आने से इसरार की दो बीघा,ननकु की दो बीघा, सरफुद्दीन की एक बीघा, किब्बिल की एक बीघा, बबलू एक बीघा, हाजी हलीम एक बीघा, गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
 

 पावर हाउस की चिंगारी से 8 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

जलती फसल देख किसान के आंख में दिखा आंसू

कुंडा कला गांव में पहुंची दमकल की गाड़ी

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुंडा कला गांव में शुक्रवार की दोपहर में पावर हाउस के पास बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते जब तक किसानों ने आग पर काबू पाया तब तक करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

आपको बता दें तेज हवा से कुंडा कला गांव गंगा किनारे लगे पावर हाउस की चिंगारी खेत में गिर जाने से गेहूं की पक्की फसल में आग लग गई, ग्रामीणों ने उस वक्त देखा जब मस्जिद से जुम्मा की नमाज पढ़ कर घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही नजर खेतों पर  पड़ी तो ग्रामीण चिल्लाते हुए पानी लेकर खेत की ओर बढ़े। तेज हवाओं के चलते जब तक किसानों ने आग पर काबू पाया तब तक करीब आठ बीघा की फसल जलकर राख हो गई।


ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में आने से इसरार की दो बीघा,ननकु की दो बीघा, सरफुद्दीन की एक बीघा, किब्बिल की एक बीघा, बबलू एक बीघा, हाजी हलीम एक बीघा, गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने कहा कि परिवार का गुजर बसर करने के लिए उन्होंने मेहनत कर गेहूं की फसल उगाई थी, जो पककर तैयार हो गई थी। लेकिन कटाई होने से पहले तारों की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उन्होंने अफसरों ने नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि कुंडा कला गांव में आग लगने की सूचना है। मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने का लेखपाल को निर्देश दिया गया है। पीड़ितों की हर हाल में मदद की जाएगी।