अलीनगर पुलिस ने एक ट्रक से 29 जानवर किए बरामद,  एक अभियुक्त गिरफ्तार 
 

चकिया चौराहे के पास हाईवे पर जाम लगाकर वाराणसी की तरफ से चन्दौली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए पशु तस्कर का नाम इदरीश पुत्र मंहगू मगंता निवासी ग्राम रेवती थाना सलौन जनपद रायबरेली बताया जा रहा है।
 

अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पशु तस्कर को पकड़कर एक ट्रक से 29 जानवर बरामद किए गए हैं।

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक  अंकुर अग्रवाल के द्वारा गोवंश की तस्करी व लिप्त तस्करों के विरुद्ध  जीरो टालरेंस की नीति के तहत प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवम्‌ अपराध में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवम्‌  जरायम के रोकथाम हेतु अभियान चलाए जा रहा है। इसी क्रम में एक पशु तस्कर को पकड़कर एक ट्रक से 29 जानवर बरामद किए गए हैं।


अलीनगर थाना प्रभारी सत्येन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की बनारस की तरफ से आ रही ट्रक संख्या UP 78 CT 5535 की चेकिंग की तो पता चला कि इसमें गोवंश लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं।

 चकिया चौराहे के पास हाईवे पर जाम लगाकर वाराणसी की तरफ से चन्दौली जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए पशु तस्कर का नाम इदरीश पुत्र मंहगू मगंता निवासी ग्राम रेवती थाना सलौन जनपद रायबरेली बताया जा रहा है। इसको मौके से गिरफ्तार करने के साथ साथ ट्रक से कुल 26 राशि जिन्दा व 03 राशि मृत गोवंश बरामद हुए। 

इसकी गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम एसओ सतेंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक नसीमुद्दीन, कांस्टेबल बृज किशोर सिंह, अभिषेक कुमार, सुधाकर मिश्रा, सतीश पाठक, सुरेंद्र राम मिश्रा शामिल थे।