चलो चंदौली अभियान के तहत हिंदवारी गांव में जन चौपाल, स्मार्ट क्लास व साइंस लैब का भी उद्घाटन 
 

इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए मानव को योजनाएं लागू की है।
 

 नियामताबाद क्षेत्र हिंदवारी गांव में जन चौपाल

विधायक रमेश जायसवाल ने  स्मार्ट क्लास व साइंस लैब का भी किया उद्घाटन

खंड विकास अधिकारी राहुल सागर भी रहे मौजूद

चन्दौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र हिंदवारी गांव में जन चौपाल लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे, वहीं खंड विकास अधिकारी राहुल सागर भी मौके उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ग्राम प्रधान हिंदवारी रागनी सिंह व खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने विधायक को गुलदस्ता भेंट कर उनको सम्मानित किया। विधायक द्वारा सहभागी शिक्षण संस्थान द्वारा प्राथमिक विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास व साइंस लैब का भी उद्घाटन  किया।

इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए मानव को योजनाएं लागू की है। सरकार की कौन सी योजना आपकी जीवन से जुड़ी है, उनकी जानकारी स्टालों के माध्यम से दी जा रही है। प्रदेश में एकमात्र जनपद चंदौली में जन चौपाल का कार्यक्रम जिला अधिकारी के मार्ग निर्देशन में लगाया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के लिए गांव में जन चौपाल लगवा रही हैं। इसका लाभ ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से मिल रहा है।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ही मैं विधायक बना हूं। क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। चौपाल के माध्यम से आप अपनी समस्याओं को रख सकते हैं और किसी भी समस्या का निदान कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


 खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने प्राथमिक विद्यालय पहले से बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान कर रहा है। सहभागी शिक्षण संस्था द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास देकर बच्चों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रेरित किया जिसके लिए संस्था को बधाई भी देना चाहता हूं। सुबह से ही ग्रामीणों का जमावड़ा जन चौपाल में लगा रहा। खाद्य रसद, जिला सहकारी बैंक, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, लघु सिंचाई, आयुष, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन एवं व्यवसायिक, महिला कल्याण विभाग, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, समाज कल्याण, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण करने का प्रयास भी किया गया। कुछ आवेदकों का तुरंत निराकरण भी किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, ग्राम प्रधान रागिनी सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी वाई के यादव, राम अवध यादव, नवीन श्रीवास्तव, लेखपाल नीतू मौर्या, जितेंद्र वर्मा, सहभागी शिक्षण संस्थान की तरफ से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रमाकांत द्विवेदी, सुधांशु मिश्रा, बजरंगी मौर्य, मयंक ,सबीना बानो,पहल प्रसाद, धर्मेंद्र,चंदन ,पूनम, सौरव, शिवनारायण दुबे, अजय सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, प्रधान बौरी सतीश सिंह,सियाराम पाठक, डॉक्टर महेश लाल जयसवाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राहुल सागर व संचालन धनंजय सिंह ने किया।