सड़क पर उतरे यातायात अधिकारी, चालकों को दी इन बातों की जानकारी

चंदौली जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है
 

चकिया तिराहे से बाइक रैली निकालकर चालकों को जागरूक करने का काम

वीआइपी गेट से सब्जी मंडी व नगर भ्रमण करते हुए वापस

चंदौली जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन सोमवार को यातायात विभाग ने चकिया तिराहे से बाइक रैली निकालकर चालकों को जागरूक करने का काम किया।

बताया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सीओ यातायात रघुराज ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली को रवाना करके किया। यह रैली चकिया तिराहे से सिटी बस स्टैंड होते हुए पार्सल गेट, वीआइपी गेट से सब्जी मंडी व नगर भ्रमण करते हुए वापस चकिया तिराहे पर आकर समाप्त हुई। 

इस दौरान सड़क पर चलते समय नियमों की अनदेखी न करने की अपील की गई। इसके साथ ही क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, ओवरटेक न करने, वाहन चलाते समय ईयरफोन न लगाने और हेलमेट पहने की वाहन चलाने की बात कही। इसके अलावा नियम की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई।