नगर पालिका में न तो चेयरमैन बैठ रहे, न ही अधिशासी अधिकारी, कैसे होगा काम
नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
नगरवासी किससे लगायें गुहार
हमेशा खाली रहती है चेयरमैन और ईओ की कुर्सी
दोनों के गायब रहने पर भड़के अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक
चंदौली जिले में आज 24 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट कुछ नगर के नागरिकों के साथ नगर की समस्याओं को लेकर के नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कार्यालय पहुंचे तो वहां न तो नगर पालिका अध्यक्ष मिलीं और न ही अधिशासी अधिकारी मिले। इस पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने गहरी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर में हर तरफ गलियों में व सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। बरसात के दिनों में लोगों का अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल है। नगर के अधिवक्ता जब अपनी ड्रेस पहन कर कचहरी के लिए निकलते हैं तो सड़क के गड्ढों में गिर जाते हैं और समय से कचहरी नहीं पहुंच पाते हैं जिससे न्यायिक कार्य बाधित होता है। नगर के नागरिक जब अपने कार्यों, अपनी ड्यूटी या व्यवसाय के लिए घर से निकलते हैं तो नगर के सड़कों के गढ़ों में पड़े कीचड़ उन पर पढ़ते हैं जिससे उनका पूरा दिन खराब हो जाता है।
नगर पालिका के पिछले चुनाव में अध्यक्ष सोनू किन्नर जी को नगर वासियों ने इसलिए चुनकर चेयरमैन बनाया था कि वे ईमानदारी से काम करेंगी तथा नगर वासियों को गड्ढा मुक्त सड़क व स्वच्छ नगर देंगी। परंतु ऐसा नहीं हुआ। नगर के अध्यक्ष को कुर्सी संभाले एक साल से ज्यादा समय हो गया उनके कार्यकाल में नगर में सड़कों के गड्ढे कई गुना ज्यादा बढ़ गए हैं। नगर के सड़कों और गलियों की दुर्दशा पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। नगर के नालियों की सफाई तक नहीं हो पा रही है जिससे नाबदान का पानी गलियों में व सड़कों पर बह रहा है और लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है।
नगर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है, गंदा पानी जगह जगह जमा होने की वजह से तरह-तरह के रोग फैल रहे हैं। नगरवासी जब नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां न तो नगर पालिका अध्यक्ष मिलती हैं और न हीं अधिशासी अधिकारी मिलते हैं, जबकि शासनादेश के अनुसार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक अपने कार्यालय में प्रत्येक अधिकारी को उपस्थित रहना आवश्यक है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट में नगर मैं साफ सफाई तथा नगर के सड़कों व गलियों की तुरंत मरम्मत करने की मांग करतें हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अधिकारी अधिशासी अधिकारी को समय से कार्यालय पर न बैठनें व नगर की गलियों व सड़कों की तुरंत मरम्मत व साफ सफाई की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दें। ऐसा न होने पर आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई तुरंत करें ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ प्रवीण चौबे , संतोष कुमार, प्रकाश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।