सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध जारी, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रखा एक दिन का उपवास  ​​​​​​​

आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ और देश में बढ़ती तराशा ही के खिलाफ भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दिवसीय उपवास रखा।
 

 आप नेताओं पर कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन

सुभाष पार्क में भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर रखा उपवास

भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ और देश में बढ़ती तराशा ही के खिलाफ भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दिवसीय उपवास रखा।
 

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी की गिरफ्तारी एवं केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी चंदौली की कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उपवास रखा ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ने कहा कि देश में मोदी सरकार की तानाशाही बढ़ गई है जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उसे जेल में बंद कर दिया जाता है।

 जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे ने कहा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया, अडानी और नरेंद्र मोदी जी के  भ्रष्टाचार को उजागर किया इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया । हम भारत मां तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर उपवास रखकर मोदी सरकार के तानाशाही के विरुद्ध लड़ने की शक्ति की कामना करते हैं। 

जिला उपाध्यक्ष राजकुमार खरवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ती रहेगी। जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है परंतु मोदी सरकार सिर्फ आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रही हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और देश में दो राज्यों में बेहतरीन शासन दे रहे हैं । लोगों को मुक्त बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा दे रही है जिससे मोदी सरकार डर रही है इसलिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ को जेल में बंद कर रही है।

 जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष तिवारी ने कहा आम आदमी पार्टी के नेट ना तोड़ेंगे ना तो झुकेंगे हम अन्य के खिलाफ लड़ते रहेंगे भारत माता हमें शक्ति प्रदान करें जितेंद्र सोनकर ने कहा संजय सिंह की रिहाई तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी ।

 इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चौबे , जिला उपाध्यक्ष राजकुमार खरवार , जितेंद्र सोनकर , संतोष कुमार तिवारी शिवानंद चौबे , मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।