ए़डीजी साहब ने देखे पोलिंग बूथ और फोर्स के रुकने के स्थान, एक-एक चीज पर थी बारीक नजर
 

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिद्शक ने विद्यालयों पर फोर्स के ठहरने के दौरान उचित प्रकाश ,पेयजल शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय चन्धासी पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया।
 

फोर्स के रुकने वाली जगहों पर सुविधाओं का लिया जायजा

मतदान केंद्र मतदाओं के लिए खास निर्देश

सभी थाना प्रभारियों को सौंपा खास काम

चंदौली दौरे पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने चुनावी तैयारी के मद्देनजर लोकसभा चुनाव के पहले बाहरी जिलों से आने वाली पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों के रुकने वाले स्थान के साथ-साथ उन विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां पर उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया  व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बाहर से आने वाली अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स के लिए रुकने के लिए चिन्हित विक्रम सिंह बालिका महाविद्यालय मुगलसराय और सेंट जॉन्स स्कूल चंदौली का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिद्शक ने विद्यालयों पर फोर्स के ठहरने के दौरान उचित प्रकाश ,पेयजल शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय चन्धासी पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया तथा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता का जायाजा लिया गया। उन्होंने मतदाताओं के प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित मार्ग और कमरों का निरीक्षण किया।

 अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश और निकास के लिए साइनेज लगवाएं जाएंगे ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होने यह भी कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए जनपदीय पुलिस द्वारा फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है। तथा अराजकता तत्वों के विरूद्ध रेड कार्ड जारी किया जायेगा।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ .अनिल कुमार  ने बताया कि समस्त थानाप्रभारी अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं व संवेदनशील से सम्बंधित बिन्दुओं पर वार्ता की जाए तथा समस्याओं का निराकरण कराया जाए।