मुगलसराय में सिक्स लेन के लिए एक और वार्ता विफल, केवल आश्वासन से खत्म हुए बातचीत
 

आंदोलनकारियों  को बराबर नोटिसें भेजी जा रही हैं और मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं।  वार्ता के दौरान एसडीएम मुगलसराय ने कहा कि आप लोगों की मांग शासन तक पहुंचाई जा चुकी है।
 

मुगलसराय कोतवाली से फोन आने पर सिक्स लेन चाहने वाले आंदोलनकारी आज  थाना मुगलसराय पहुंचे और वहां पर अपनी बात रखी। कोतवाली मुगलसराय में मुगलसराय के सिक्स लेन चाहने वाले लोगों के साथ एसडीएम मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि मंडल तथा कोतवाल मुगलसराय के साथ  लंबी वार्ता हुई।

इस दौरान अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि एक्सईएन  पीडब्ल्यूडी मुगलसराय बार बार अपना बयान बदल रहे हैं। अब वह कह रहे हैं कि पूरे मार्केट में फोरलेन रोड बनेगी, जबकि उनका डीपीआर व  लिखित में दिया हुआ कागज यह बता रहा है कि काली मंदिर से जीटीआर ब्रिज तक सिक्स लेन सड़क बनेगी।  

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोगों ने दो बार मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर मुगलसराय में 6  लेन रोड बनाने की मांग की। जिलाधिकारी से दो बार बात की। परंतु शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति सार्थक वार्ता करने को तैयार नहीं है। शासन प्रशासन के लोग अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि जो कार्य चल रहा है, वही होगा, नगर में सिक्स लेन नहीं बनेगी।

जब मुगलसराय में फोरलेन पहले से मौजूद है तो उसे तोड़कर पुन: फोरलेन बनाने से क्या फायदा होगा।  क्योंकि मुगलसराय के बाजार में भयंकर जाम लगता है। यहां के लोगों की मांग है कि जब रोड बन रहा है तो सिक्स लेन बने। क्योंकि पीडब्ल्यूडी की जमीन जीटी रोड के दोनों तरफ मौजूद है। जिस पर आसानी से 6 लेन रोड बनाया जा सकता है। परंतु शासन प्रशासन के लोग आंदोलन को दबाने पर लगे हुए है।
आंदोलनकारियों  को बराबर नोटिसें भेजी जा रही हैं और मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं।  वार्ता के दौरान एसडीएम मुगलसराय ने कहा कि आप लोगों की मांग शासन तक पहुंचाई जा चुकी है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

अतिक्रमण के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने हेतु किन-किन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है ? क्या कार्रवाई की गई है ? इससे आप लोगों को जल्द अवगत कराया जाएगा तथा मुगलसराय में जीटी रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

इस दौरान 11 तारीख को 11:00 बजे शंखनाद कार्यक्रम के लिए अनुमति की भी मांग आंदोलन कार्यों द्वारा की गई। शासन ने कहा कि इस पर विचार कर अनुमति दी जाएगी। इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, दुर्गेश पांडे एडवोकेट, सोनू सिंह, पवन सिंह ,चंद्रभूषण मिश्रा ,संजीवन लाल रजक, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह सोशल एक्टिविस्टआदि लोग उपस्थित रहे।