नहर में मिले युवक के शव की गुत्थी उलझी, 1 महीने बाद परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को नहर से मिले 24 वर्षीय ऑटो चालक दीपक पांडेय के शव का मामला अब हत्या के एंगल पर पहुँच गया है। लगभग एक महीने बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शव के गले पर संदिग्ध निशान और घटनास्थल से बरामद वस्तुओं ने पहले ही मामले को उलझा दिया था। पुलिस ने अब जाँच तेज कर दी है।
मृतक के परिवार वालों ने एक महीने बाद थाने में दी तहरीर
परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
अलीनगर थाने में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
5 नवंबर को अलीनगर इलाके के बरौली गांव की नहर में मिली थी लाश सं
फिर चर्चा में आ गया है ऑटो चालक दीपक पांडेय की मौत मामला
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में नहर से मिले युवक के शव की गुत्थी अब हत्या के एंगल पर पहुँच गई है। लगभग एक महीने बाद मृतक दीपक पांडेय के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर तीन लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
गौरतलब है कि 5 नवंबर को अलीनगर इलाके के बरउली गांव के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक पांडेय के रूप में हुई थी। दीपक पेशे से ऑटो चालक था और टेंगरा मोड़ से चंदौली तक ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
परिजनों के मुताबिक, दीपक 4 नवंबर को सुबह रोज की तरह घर से निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की खाली शीशी भी बरामद की थी। मृतक के गले पर मिले निशान पहले से ही मामले को संदिग्ध बना रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट खुलासा हुआ है कि दीपक की मौत गला दबाने से हुई है। रिपोर्ट में ना तो किसी धारदार हथियार का उपयोग और ना ही जहरीले पदार्थ के सेवन के साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानते हुए जांच आगे बढ़ाई है।
परिजनों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 3 नवंबर की रात दीपक ने फोन पर बताया था कि सागर कुमार, अमरीश कुमार उर्फ छोटी, आशू राम उर्फ आशुतोष सहित चार अज्ञात लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह मारापीटा और 2500 रुपये व जरूरी दस्तावेज छीन लिए। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की है।
इस संबंध में सीओ अलीनगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।