थाने के पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर फरार हुआ था कैदी, 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया यह काम
 

आनंद नगर थाना में बंद कैदी पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोककर शौच करने की बहाने से फरार हो गया था जिसको अलीनगर पुलिस में 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर फिर से जेल में भेज दिया। 
 

चंदौली जनपद के आनंद नगर थाना में बंद कैदी पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोककर शौच करने की बहाने से फरार हो गया था जिसको अलीनगर पुलिस में 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर फिर से जेल में भेज दिया। 

आपको बता दें कि अलीनगर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सहरोई पंचायत भवन के पास से चोरी के मोबाईल बरामद करते हुए दो अभियुक्त 1. संदीप जायसवाल उर्फ आँचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर 2. शिवम जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी दैहितपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण में से एक अभियुक्त संदीप जायसवाल उर्फ आँचू पुत्र मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शौच करने के बहाने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को फरार हो गया था। जिसके फरार होने के पश्चात् थाना पर पुनः एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त संदीप जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को सकलडीहा चौराहे थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से बुधवार को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कल दिनांक 29.10.24 को शौचालय का बहाना बनाकर हम दोनो लोग थाना अलीनगर के शौचालय मे गये थे कि पुलिस कर्मियो को चकमा देकर बाउण्ड्रीवाल फाँद कर भाग गया था। 


इस दौरान गिरफ्तारी करने वालो में विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर, निरीक्षक रमेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल अनन्तदेव यादव सम्मलित रहे।