पकड़े गए साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के 7 शातिर सदस्य, ऐसे लगाते थे लाखों का चूना

दिनांक 16-17 नवंबर 2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आलमपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। 
 

कई जिलों के लोग मिलकर करते हैं काम

जानिए गैंग में कौन-कौन है शामिल

काफी लंबा है उनका नेटवर्क

स्कॉर्पियो से धूमता था ये गैंग

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मामले में प्रकाश में आये 7 अन्य वांछित अभियुक्तों को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, जो इस गैंग के साथ मिलकर काम किया करते थे और लोगों को लाखों का चूना लगाते थे।

allowfullscreen

इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक स्कार्पियो बिना नम्बर प्लेट, 15 मोबाइल, 04 सिम कार्ड, 29 एटीएम कार्ड, 8 पैन कार्ड, 07 आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राईविंग लाइसेंस व 05 चेक बुक सील व मोहर भी बरामद की गयी है।

बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से साइबर फ्रॉड करने वाली सामग्री भी बरामद की गयी है।

पूर्व की पुलिस कार्यवाही
आपको याद होगा कि दिनांक 16-17 नवंबर 2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आलमपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।  साथ ही इनके पास से फ्रॉड वाले कई सामान मिले थे, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 307/24 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3 (5) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही थी।
 इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मयहमराह द्वारा ग्राम गोधना नहर मोड नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक काली स्कार्पियों में सवार कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.अजय सिंह पुत्र ओमवीर सिंह नि० कुकहा महमूदपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
2.श्रीनिवास सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह नि० ग्राम बरौली थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर उम्र करीब 32 वर्ष।
3.राहुल मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा नि० ग्राम भरेहटा थाना कोतवाली जनपद अमेठी हाल पता B17 Flat No S5 बसेरा 8 सुशांत गोल्फ सिटी थाना सुशान्त गोल्फ सिटी असल लखनऊ।
4- अजय गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता नि० बाजूपुर उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष।
5-ऋषभ पुत्र मोरपाल निवासी पिपरी पोस्ट परसौना खलीलपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष।
6- जहीर अब्बास नकवी पुत्र स्व० जफर अब्बास नकवी उम्र करीब 37 वर्ष नि० मौहल्ला लकडो अपोजिट इमामबाडा थाना कोतवाली जनपद अमरोहा हालपता हाउस नं. S10 फ्लैट नं0 डी6 हिलाल अपार्टमेंट अपोजिट मोहल्ला क्लीनिक जोगाबाई एक्सटेंशन बाटला हाउस जामिया नगर ओखला नई दिल्ली उम्र करीब 38 वर्ष।

7- शिवम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि० जानखेडा पोस्ट लाही थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 27 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे साभी आपस में मिलकर भोली-भाली जनता को काल करके अलग-अलग मोबाइल नं. से फोन, मेल, व्हाट्सएप कॉलिंग या एसएमएस के जरिये लोगो को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बन्द होने तथा गूगल-पे व गेमिगएप पर बोनस के नाम पर काल करके उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन फ्राड के माध्यम से पैसे मगँवाने का काम किया जाता है। जो पैसे मिलते हैं, फिर उसे आपस में बांट लिया करते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, अमित सिंह, आशुतोष यादव, बीर बहादुर, दीपक यादव, चन्दन कुमार शामिल हैं।