चोरी-छिपे बेचता था गांजा, मनोज को अलीनगर पुलिस ने दबोचा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले कि अलीनगर पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के दौरान गोधना मोड थाना अलीनगर जनपद चंदौली के पास से गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने 1 किलो गांजा बरामद किया पकड़ा गया।
बताते चलें कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
इस सम्बन्ध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता पुत्र मुनिराज प्रसाद निवासी वार्ड नं0 10 अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को 1 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गांजे की पुड़िया बनाकर अपने खर्च के लिये घूम घूम कर बिक्री करता हूं और आज भी पुड़िया बनाकर बेचने के लिये आया था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बाबूराम यादव, हे0का0 इन्द्रदेव यादव, हे0का0 शशांक शेखर, रि0का0 शुभम शर्मा सम्मलित रहे ।