अलीनगर पुलिस  ने पकड़े 2 शातिर पशु तस्कर, 5 जानवरों के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 5 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

तस्करों के कब्जे से पिकअप में लादे जानवर बरामद

क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे थे बंगाल

5 गोवंशों को बरामद करके दिया जीवनदान

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 5 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब व गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1 पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर UP72BT 8417 से 5 राशि गोवंश बरामद करते हुए 2 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 134/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।


जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन जो वाराणसी के तरफ से आ रहा है। जिसमें किसी संदिग्ध वस्तु होने की आशंका है। उपरोक्त सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सिंधीताली पुल हाईवे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा। तभी संदिग्ध पिकअप भी बीच में आ गयीं। अचानक पुलिस टीम को देखकर पिकअप चालक और दूसरा व्यक्ति भागने का प्रयास किये किन्तु मौजूदा पुलिस टीम उन्हें वाहन में पकड़ ली। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान वाहन चालक / स्वामी राहुल कुमार प्रजापति पुत्र बसंत लाल प्रजापति निवासी हालमाई थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष तथा खलासी सौरभ पुत्र भोला शर्मा निवासी हालमाई थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। पिकअप वाहन चेक किया गया तो वाहन संख्या UP72BT 8417 थी जिसमें कुल 05 राशि गोवंश जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया था। 


 
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह गोवंशों को फैजाबाद से एक-एक खरीद कर इकट्ठा करके पिकअप से वाराणसी, चंदौली, बिहार होते हुए पण्डुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे। इन गोवंशों की बिक्री से उन्हें भारी मात्रा में मुनाफा होता है जिसे तस्करी में सम्मिलित सभी सदस्यों में बराबर-बराबर बाट लिया जाता है। 

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अनन्तदेव, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव सम्मलित रहे।