अलीनगर पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, एससी-एसटी के तहत न्यायालय से जारी हुआ था वारंट
अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एससी एसटी के तहत वारंट जारी हुआ था।
Aug 12, 2024, 19:08 IST
चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एससी एसटी के तहत वारंट जारी हुआ था। और न्यायालय को इसकी तलाश थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी देवनाथ पुत्र शंकर निवासी खजुरगाँव थाना अलीनगर चंदौली सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या 384/16 धारा 323/504/506/386 भारतीय दंड विधान व 3(1) एससी/एसटी को उसके घर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव सम्मलित रहे।