अवैध शराब के साथ अभियुक्त अरेस्ट, अलीनगर पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल, बिहार का रहने वाला है अपराधी
चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 13 लीटर अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार का रहने वाला है और शराब बेचने का कार्य करता है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब व अवैध तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गंजख्वाजा स्टेशन जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान प्रफुल माली पुत्र स्व0 राजेन्द्र माली निवासी ग्राम मझुई थाना चैनपुर भभुआ बिहार के कब्जें से दो झोले में लिये हुए नाजायज शराब रायल स्टैग 750ML 12 ट्रेट्रापैक व इम्पीरियल ब्लू 480ML 09 ट्रेट्रा पैक कुल 13.220 लीटर नाजायज शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 318/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ अभियुक्त-
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आस पास की दुकानो से खरीदकर ये शराब इकट्ठा करता हूँ। और उसे अधिक दाम मे बेचने हेतु रात के समय निकलता हूँ ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनंत भार्गव, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल अमित सिंह सम्मिलित रहे।