अलीनगर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई, 3 पशु तस्करों पर कसा शिकंजा
 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों व  गौ तस्करों  के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के तहत एकबार फिर से जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा रहा है।
 

पशु तस्करों पर अलीनगर पुलिस का एक्शन

जौनपुर जिले के रहने वाले हैं तीनों तस्कर

 3 पशु तस्करों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों व  गौ तस्करों  के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के तहत एकबार फिर से जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा रहा है। इसी दौरान थाना अलीनगर पुलिस द्वारा गोवंशों की तस्करी में लिप्त 3 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में गैंग बनाकर किए जाने वाले संगठित अपराधों पर कार्रवाई करने और अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त गैंग लीडर सुफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर तथा सदस्य अभियुक्तगण (2) सलाऊद्दीन पुत्र स्व0 तौबाब निवासी अड़न पुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर तथा (3) सुहेब खान पुत्र अमानुल्ला खान निवासी शेरपुर (गगरेहू) थाना खुटहन जनपद जौनपुर का एक संगठित गोवंश तस्करों का आपराधिक गिरोह जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया। साथ ही सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।


इन तीनों के द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक एवम् अन्य दुनियाबी  लाभ हेतु गोवंशों को वध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर तस्करी कर वाहन से परिवहन कर ले जाने के अपराध कारित किये जाते हैं तथा गोवंशों की बिक्री कर प्राप्त हुए धन से ही अपने तथा गिरोह के सदस्यों के हितों की पूर्ति करते हुए जीवन निर्वहन करते हैं। 


उक्त गिरोह के गैंग लीडर सुफियान तथा सदस्यगण सलाऊद्दीन एवम् सुहेब खान उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर दिनांक 01.01.2024 को मु.अ.सं. 01/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


    
नाम पता अभियुक्तगण –


1.    गैंग लीडर - सुफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर 
2.    सदस्य - सलाऊद्दीन पुत्र स्व0 तौबाब निवासी अड़न पुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
3.    सदस्य - सुहेब खान पुत्र अमानुल्ला खान निवासी शेरपुर (गगरेहू) थाना खुटहन जनपद जौनपुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–


1.    गैंग लीडर - सुफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर 
A.    मुकदमा अपराध संख्या- 36/22 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.निवा. अधि. , 11 पशु क्रू.निवा. अधि. व 429 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
B.    मुकदमा अपराध संख्या- 37/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
C.    मुकदमा अपराध संख्या- 370/18 धारा 379,120 बी भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 
D.    मुकदमा अपराध संख्या- 372/18 धारा 328,379,120 बी भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
E.    मुकदमा अपराध संख्या- 311/18 धारा 395/412 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर
F.    मुकदमा अपराध संख्या- 552/18 धारा 307 भादवि थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
G.    मुकदमा अपराध संख्या- 295/19 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर
H.    मुकदमा अपराध संख्या- 01/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

2.    गैंग सदस्य - सलाऊद्दीन पुत्र स्व0 तौबाब निवासी अड़न पुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
A.    मुकदमा अपराध संख्या- 36/22 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.निवा. अधि. , 11 पशु क्रू.निवा. अधि. व 429 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
B.    मुकदमा अपराध संख्या- 38/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
C.    मुकदमा अपराध संख्या- 01/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

3.    गैंग सदस्य - सुहेब खान पुत्र अमानुल्ला खान निवासी शेरपुर (गगरेहू) थाना खुटहन जनपद जौनपुर
A.    मुकदमा अपराध संख्या- 36/22 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.निवा. अधि. , 11 पशु क्रू.निवा. अधि. व 429 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
B.    मुकदमा अपराध संख्या- 01/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली