अलीनगर पुलिस ने 4 अभियुक्तों पर कर दी गैंगेस्टर की कार्यवाही, लूट की घटना में थे संलिप्त
​​​​​​​

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं में संलिप्त 1 अभियोग में 4 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
 

चंदौली पुलिस का जारी है अभियान

4 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट

जानिए इनके ऊपर दर्ज हैं कितने मामले

 

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं में संलिप्त 1 अभियोग में 4 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है । इन सभी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।      


बताते चलें कि डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर संगठित अपराध किया जा रहा है के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान में  प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त गैंग लीडर दिनेश सोनकर उर्फ रूद्र पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी ग्राम मझगवांकला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर तथा सदस्य अभियुक्तगण  (2) लालू गुप्ता पुत्र शिवनाथ शाह निवासी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली (3) अनिल सोनकर उर्फ आदित्य पुत्र सोहन सोनकर निवासी सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा (4) अमन कुमार पुत्र रमेश यादव निवासी बाराडीह तुर्की थाना अगरेर जनपद रोहतास बिहार का एक संगठित लुटेरों का आपराधिक गिरोह जो अन्तरजनपदीय स्तर पर सक्रिय होना पाया गया,  जिनके द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक,भौतिक एवं अन्य दुनियाबी लाभ हेतु अवैध शस्त्रों से लैस होकर व्यापारियों व अन्य वाणिज्यिक संस्थानों आदि से पैसे को आतंकित कर लूट लिये जाने के अपराध कारित किये जाते हैं तथा लूट से प्राप्त हुए धन से ही अपने तथा गिरोह के सदस्यों के आर्थिक भौतिक व दुनियाबी हितों की पूर्ति करते हुए जीवन निर्वहन करते हैं । 


 उक्त गिरोह के गैंग लीडर दिनेश सोनकर उर्फ रूद्र एवम् सदस्यगण लालू गुप्ता, अनिल सोनकर उर्फ आदित्य तथा अमन कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर मु.अ.सं. 26/24 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
    

अभियुक्तगण नाम पता व अपराधिक इतिहास  –

1.गैंग लीडर -  दिनेश सोनकर उर्फ रूद्र पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी ग्राम मझगवांकला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
           
दिनेश सोनकर उर्फ रूद्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1.मुकदमा अपराध संख्या- 280/21धारा 307 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या-. 66/22 धारा 392,411 भादवि  थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
3.मुकदमा अपराध संख्या-112/22 धारा 379,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या- 99/22 धारा 392,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या- 111/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या- 15/20 धारा 323,504,506 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 
7.मुकदमा अपराध संख्या-. 95/19 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
8.मुकदमा अपराध संख्या- 96/19 धारा  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
9.मुकदमा अपराध संख्या-. 185/17  धारा 380,411 भादवि थाना फूलपुर जनपद वाराणसी
10.मुकदमा अपराध संख्या- 186/17 धारा 380,411 भादवि थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 
11.मुकदमा अपराध संख्या- 99/17 धारा 457,380,411 भादवि  थाना शिवपुर जनपद वाराणसी


2-सदस्य गण लालू गुप्ता पुत्र शिवनाथ शाह निवासी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अभियुक्त लालू गुप्ता  उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या-. 66/22 धारा 392,411 भादवि  थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
2.मुकदमा अपराध संख्या- 280/21 धारा 307 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या- 99/22 धारा 392,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    
3-अनिल सोनकर उर्फ आदित्य पुत्र सोहन सोनकर निवासी सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 
अभियुक्त अनिल सोनकर उर्फ आदित्य उपरोक्त का आपराधिक इतिहास 
1.मुकदमा अपराध संख्या-. 66/22 धारा 392,411 भादवि  थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
2.मुकदमा अपराध संख्या- 280/21 धारा 307 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या-. 99/22 धारा 392,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या- 212/16 धारा 147,148,308,323,325,354(क),427,504,506 भादवि थाना मुगलसराय जनपद     चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या- 383/21 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
    
4-अमन कुमार पुत्र रमेश यादव निवासी बाराडीह तुर्की थाना अगरेर जनपद रोहतास बिहार    अभियुक्त अनिल सोनकर उर्फ आदित्य उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या- 66/22 धारा 392,411 भादवि  थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
2.मुकदमा अपराध संख्या- 280/21 धारा 307 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या- 99/22 धारा 392,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या- 81/20 धारा 392 भादवि व 25(1-5)a/35 आर्म्स एक्ट थाना सासाराम नगर जनपद रोहतास बिहार
5.मुकदमा अपराध संख्या-105/20 धारा 399,402,401,414 भादवि व 25(1-6)a/26/35 आर्म्स एक्ट थाना सासाराम नगर जनपद रोहतास बिहार
6.मुकदमा अपराध संख्या- 37/21 धारा 395 भादवि थाना नोखा जनपद रोहतास बिहार
7.मुकदमा अपराध संख्या- 157/20 धारा 387,120 बी ,506,34 भादवि  थाना तिलौथु बिहार।

इस दौरान करवाई करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, हेड कांस्टेबल गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव सम्मिलित रहे।