अलीनगर पुलिस को झांसा देकर भागे पशु तस्कर, पिकअप से 14 गोवंश बरामद
मुखबिर की सूचना पर दो पिकअप से 14 गोवंश बरामद
दोनों गाड़ियों के ड्राइवर हुए फरार
अलीनगर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी
चंदौली जिले में संगठित और सक्रिय गिरोह द्वारा किये जा रहे अपराध पर चंदौली पुलिस की सख्त नजर है। इसी क्रम में थाना अलीनगर द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान सिंधीताली पुल के पास से 2 पिकअप में क्रूरतापूर्ण तरीके से बांधकर वध हेतु ले जा रहे 14 राशि गोवंशों को बरामद किया गया। वही ड्राइवर जाम का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज NH-19 सिंधीताली पुल बिहार जाने वाली लेन से 02 पिकअप वाहन संख्या 1. UP67AT9388 से 08 राशि गोवश (1 राशि गाय, 07 राशि साङ) व 2. पिकअप संख्या BR45GB0955 से 06 राशि गोवंश ( 3 राशि गाय , 03 राशि साङ) बरामद किया गया। गोवशों को पिकअप वाहन से बिहार ले जाते हुए सिंधीताली पुल पर घेराबंदी के दौरान दोनो वाहनो के ड्राइवर मौके से जाम का लाभ उठाकर फरार होने मे सफल रहे। फरार गो-तस्करों की शिनाख्त व तलाश जारी है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल पासवान, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल वीर बहादुर, कांस्टेबल अनंत कुमार सिंह सम्मिलित रहे।