चंदौली जिले के अमित यादव बने अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव, मिली चुनाव के पहले जिम्मेदारी
चंदौली जिले के विधानसभा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों द्वारा पदाधिकारियों का चयन कर संगठन का विस्तार कर रही है ।
Oct 26, 2021, 13:50 IST
चंदौली जिले के विधानसभा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों द्वारा पदाधिकारियों का चयन कर संगठन का विस्तार कर रही है । इसी के तहत जनपद के आलमपुर निवासी अमित यादव को प्रदेश अधिवक्ता सभा का सचिव मनोनीत किए जाने पर शुभचिंतकों के बधाई देने का ताता लग गया।
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट द्वारा अमित यादव एडवोकेट को लखनऊ में प्रमाण पत्र देकर प्रदेश सचिव के पद से मनोनीत किया गया है।
इसकी जानकारी होते ही अमित यादव को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव , किसान नेता केदार यादव, यूवजनसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष चकरू यादव, डॉक्टर आरबी यादव, नगीना यादव, जयप्रकाश यादव ने बधाई दी।