एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण से पहले सड़क निर्माण रोकने की अपील, आखिर क्यों एक ही राग अलाप रहे संतोष पाठक
मुगलसराय में सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग
अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने फिर की मांग
बार-बार जनहित का दे रहे हैं हवाला
आखिर क्यों नहीं समझ पा रहे हैं अफसर व नेता
मुगलसराय नगर में सड़क निर्माण को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने सवाल खड़े करते हुए जनहित में कार्य रोकने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से पहले वर्तमान सड़क कार्य को स्थगित करने की अपील की गई।
ज्ञापन में उठाए गए मुख्य सवाल
अधिवक्ता पाठक ने ज्ञापन सौंपते समय यह स्पष्ट पूछा कि एलिवेटेड फ्लाईओवर मुगलसराय नगर में कहां से कहां तक प्रस्तावित है, और यदि यह बनना तय है तो वर्तमान में जो सड़क बनाई जा रही है वह बाद में फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बनेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता का पैसा दोहरी बार खर्च होगा, पहले सड़क बनाने में और फिर फ्लाईओवर की वजह से उसे तोड़ने में।
निर्माण कार्य को जनविरोधी बताया
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विभाग और नेता कमीशन के चक्कर में पहले से मौजूद फोर लेन सड़क को अनावश्यक रूप से तोड़ रहे हैं और नए निर्माण में भी केवल फोर लेन बनाए जाने की तैयारी है। जबकि मुगलसराय जैसे जामग्रस्त क्षेत्र में सिक्स लेन सड़क की जरूरत है।
सिक्स लेन की मांग और अतिक्रमण हटाने की सलाह
अधिवक्ता पाठक ने स्पष्ट कहा कि यदि सड़क निर्माण जरूरी है तो पहले अतिक्रमण हटाकर सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जा सकता तो जब तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का कार्य आरंभ नहीं होता, तब तक सड़क कार्य को रोक दिया जाए।
मौजूदा बजट का जनहित में पुनर्गठन
उन्होंने सुझाव दिया कि सड़क निर्माण पर होने वाला खर्च फिलहाल नगरपालिका क्षेत्र में टूटी सड़कों और जर्जर नालियों को दुरुस्त करने में लगाया जाए। इससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और जनधन की बर्बादी भी रुकेगी।
यातायात जाम से पीड़ित जनता की चिंता
पाठक ने कहा कि मुगलसराय नगर की सड़कों पर दिन-रात जाम की स्थिति रहती है, जिससे छात्र, व्यापारी, मरीज, सामान्य नागरिक सभी परेशान हैं। ऐसे में सिक्स लेन सड़क और फ्लाईओवर की आवश्यकता न केवल सुविधाजनक है बल्कि समय की मांग है।
बैठक में अन्य लोग भी रहे उपस्थित
इस जनहित ज्ञापन सौंपने के अवसर पर अजय यादव गोलू, ललित शर्मा एडवोकेट समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने संतोष पाठक के दृष्टिकोण का समर्थन किया।
मुगलसराय में बुनियादी ढांचे को लेकर अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक की मांग न केवल शासन की योजना पर पुनर्विचार का संकेत देती है, बल्कि सार्वजनिक धन के समुचित उपयोग और नागरिक सुविधा की प्राथमिकता को उजागर करती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस सुझाव पर क्या कदम उठाता है।