ARTO ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक, 9 गाड़ियों का किया चालान, एक को किया सीज
चंदौली जिले के एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह ने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत 9 गाड़ी का चालान किया। जबकि मौके पर एक स्कूली बस का अनफिट फिटनेस होने के कारण सीज कर दिया। वही लोगों को नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक भी किया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत 9 गाड़ी का चालान
एक स्कूली बस का अनफिट फिटनेस होने के कारण सीज
चंदौली जिले के एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह ने नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत 9 गाड़ी का चालान किया। जबकि मौके पर एक स्कूली बस का अनफिट फिटनेस होने के कारण सीज कर दिया। वही लोगों को नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक भी किया।
आपको बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह ने सार्वजनिक जगहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं नेशनल हाईवे पर स्कूली बस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, वाहन की जांच शुरू किया। शुक्रवार की शाम तक 9 गाड़ियों का चालान व 1 स्कूली बस को सीज कर दिया।
इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन राम सिंह ने जागरुक करते हुए कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, गलत लेन रोड में गाड़ी चलाना, ट्रैफिक नियमों का पालन न करना, अगर रास्ते में घायल व्यक्ति मिले तो उनको नजदीकी अस्पताल पहुंचकर उनकी जान बचाना। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आसपास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। बच्चों को भी ऐसी गाड़ियों से विद्यालय ना भेजें जिसका फिटनेस फेल हुआ हो।
बताया कि जांच के दौरान एक स्कूली बस जिसमें ओवरलोड बच्चे जा रहे थे, उस गाड़ी का अनफिट फिटनेस था, मौके पर सीज कर दिया गया। जबकि कुछ वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं थे। वहीं कुछ बिना हेलमेट के जा रहे थे,लोगों को जागरुक करके चालान किया गया।
बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए विभाग की टीम लगातार हाईवे सहित अन्य मार्गों पर पड़ताल करती रहेगी।