घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, 2-3 दिन पहले आत्महत्या की आशंका
पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी थी मायके में
मानसिक तनाव और अकेलेपन के कारण उठाया आत्मघाती कदम
मुगलसराय कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर दलित बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से लगातार तेज दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों के बीच आशंका फैलने पर मृतक के भतीजे ने साहस कर दरवाजा तोड़कर भीतर देखा। अंदर का भयावह दृश्य देखकर वह सन्न रह गया।
कमरे के भीतर 35 वर्षीय युवक अरविंद राम का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम दो से तीन दिन पहले उठाया होगा।
पारिवारिक कलह और अकेलापन
जानकारी के अनुसार, मृतक अरविंद राम की पत्नी से काफी समय से अनबन चल रही थी। पारिवारिक विवाद इतना गहरा गया था कि उसकी पत्नी पिछले आठ से नौ महीनों से अपने मायके में रह रही थी। पत्नी के चले जाने के बाद से अरविंद घर में बिल्कुल अकेला रह गया था।
परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक, अकेलेपन और लगातार बढ़ती मानसिक परेशानी के कारण वह बेहद चुपचाप रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव और अकेलेपन के चलते उसने हार मानकर आत्महत्या जैसा दुखद कदम उठा लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि हनुमानपुर दलित बस्ती में एक युवक का 2 दिन पुराना फांसी पर लटकता हुआ शव मिला है। उन्होंने कहा, "प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।"
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के लोगों, पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पूरी और सटीक जानकारी मिल सके। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और शोक का माहौल है।