अलीनगर क्षेत्र में उर्जा व पर्यावरण संरक्षण हेतु पदयात्रा कर चलाया जन जागरूकता अभियान

  ग्रामीणों ने जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए तेल संरक्षण के मुद्दे पर आईओसीएल के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

 

चन्दौली जिले के अलीनगर क्षेत्र स्थित बरौनी कानपुर पाईप लाईन इंडियन आयल की ओर से संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) के दौरान शनिवार को संघती  गांव में ईआरपीएल मुगलसराय द्वारा ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, ताकि ग्रामीणों को ऊर्जा बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जा सके और 2046 तक नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

 आपको बता दें कि 2070 तक भारत का समग्र शुद्ध शून्य लक्ष्य है। ग्रामीणों को सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे ड्राइविंग, खाना पकाने आदि में ऊर्जा का संरक्षण करने के लिए कहा गया और पारंपरिक ऊर्जा के स्थान पर ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत जैसे सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए तेल संरक्षण के मुद्दे पर आईओसीएल के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।  इस दौरान सरेसर गांव से अलीनगर तक  ईआरपीएल मुगलसराय द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे निवासियों को ऊर्जा बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन संरक्षण की आवश्यकता के बारे में और 2046 तक नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त एवं 2070 तक भारत का समग्र शुद्ध शून्य लक्ष्य को प्राप्त के बारे में जागरूक करते हुए प्रचार प्रसार किया गया । 

इस मौके पर ईआरपीएल मुगलसराय आईओसीएल के प्रतिनिधी सुमन कुमार, उपमहाप्रबंधक शिवम् दीक्षित एवं आकाश कुमार मौजूद रहे।