दीपावली व छठ के त्यौहार को देखते हुए RPF ने चलाया जागरूकता अभियान
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में यात्रा के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में यात्रा के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । जिसके क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रात्रि व दिन में आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी जा रही है ।

बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर आने वाली ट्रेन को आने के बाद उसमें सवार यात्रियों को लटक कर या टिकट लेकर अन्य श्रेणी के टिकट पर अन्य श्रेणी डिब्बे में यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की यात्रा के दौरान असुविधा न हो।

इसके लिए आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी पंडित दीनदयाल जंक्शन पीके रावत द्वारा बताया गया कि दीपावली और छठ के त्यौहार को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ होने के कारण सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।