अलीनगर स्थित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मरीज की मौत के मामले में जांच व कार्रवाई की मांग  

सूचना मिलने पर स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतका के भाई और डॉक्टर का बयान लेकर 26 अगस्त की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया।
 

अस्पताल पर इलाज में लापरवाही

मौत के बाद पैसे के लिए शव रोकने के आरोप

SP-DM से मिले मृतका के परिजन

अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग

चंदौली जिले के अलीनगर स्थित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बिहार भभुआ निवासी 17 वर्षीय  प्रियांशी कुमारी की 25 अगस्त की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया 44 हजार रुपये जमा किए बिना शव सौंपने से इंकार कर दिया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतका के भाई और डॉक्टर का बयान लेकर 26 अगस्त की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। मामला गरमाने के बाद अस्पताल संचालक ने मृतका के परिजनों से 5,000 रुपये लेकर शव सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव भभुआ लौट गए।

इसी बीच 29 अगस्त को अस्पताल संचालक ने नाराज होकर दो पत्रकारों के खिलाफ अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में  एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी जांच और साक्ष्य के, केवल दो घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज कर लिया।

मामले में आज 1 सितम्बर को मृतका के परिजन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंदौली से मिले। उन्होंने आयुष हेल्थ केयर अलीनगर अस्पताल प्रबंधन और संचालक ऐ के सिंह सहित दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी और निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतका के भाई ने मीडिया से कहा कि पत्रकारों ने हमारी समस्या को सामने रखा, तभी शव मिला। उन्होंने पत्रकारों पर दर्ज झूठे मुकदमे को खत्म करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।