नियामताबाद विकासखंड में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन, गिनाए गए योजना के लाभ
विधायक प्रतिनिधि दिलीप सोनकर बने चीफ गेस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने दी जानकारी
सीएमओ बोले- आयुष्मान गोल्डन कार्ड को रिनुअल कराने की जरूरत नहीं
चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिलीप सोनकर रहे। विधायक प्रतिनिधि दिलीप सोनकर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है। आजकल के समय में जीवन शैली के चलते प्रत्येक परिवार में कोई न कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होता है। प्रधानमंत्री के सोच का नतीजा है कि आज पूरे हिंदुस्तान में लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे हैं। गरीब अपना इलाज बड़े अस्पतालों में कभी नहीं करा सकते थे, पर आज उनका सपना पूरा हुआ। गरीब व्यक्ति भी बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने कहा कि आर्थिक सामाजिक जनगणना सूची के पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। 2011 सूची में जो नाम दर्ज हैं उसको आयुष्मान का लाभ मिल रहा है। लाल कार्ड वालों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है और पात्र गृहस्थी में जिस व्यक्ति के पास 6 सदस्य हैं, उनको भी आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है।
आपको बताना चाहूंगा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड का रिनुअल नहीं कराया जाता है, जबकि समाज में इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे बचना चाहिए। परिवार के मुखिया के नाम से गोल्डन कार्ड बना है तो लाभ सिर्फ उनको मिलेगा। परिवार का प्रत्येक सदस्य अपना गोल्डन कार्ड बनवाए। पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकता है। यदि समय पर नहीं बना तो उसको जल्द से जल्द बनवाकर लाभ लें। आयुष्मान कार्ड द्वारा ओपीडी का लाभ नहीं मिल सकता। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का कार्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के व्यक्तियों को जिनका 2011 सूची में नाम दर्ज है उनका गोल्डन कार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ सी पी सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, डॉ आशीष सिंह, आशीष राय, अशोक यादव, गंगासागर व एनम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता गौतम ने किया।