बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा सार्वजनिक करने की मांग दोहरायी

बाबा साहब की प्रतिमा रेलवे की बाउंड्री वॉल को हटाकर बाबा साहब की प्रतिमा को सार्वजनिक किया जाए। इसके लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है।
 

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास की मांग

सेंट्रल कॉलोनी पावर हाउस कार्यालय के बगल में है प्रतिमा

चाहरदिवारी में कैद है बाबा साहब की प्रतिमा

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे की रेलवे कॉलोनी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के सदस्यों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके  बाबा साहब की प्रतिमा सार्वजनिक करने की अपनी मांग दोहरायी।

<a href=https://youtube.com/embed/yKEtXseiIBY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/yKEtXseiIBY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस मौके पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के सदस्यों ने सेंट्रल कॉलोनी पावर हाउस कार्यालय के बगल में चाहरदिवारी में कैद है बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण किया और बाबा साहब की नमन करते हुए देशवासियों को उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। साथ ही साथ बाबा साहब की प्रतिमा सार्वजनिक करने मांगों को लेकर रेल मंडल प्रबंधक मुगलसराय रेल मंत्री, भारत सरकार तथा जनपद के जनप्रतिनिधियों से एक बार फिर से मांग की।

इस दौरान कृष्ण गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा रेलवे की बाउंड्री वॉल को हटाकर बाबा साहब की प्रतिमा को सार्वजनिक किया जाए। इसके लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है। जनपद के जनप्रतिनिधिगण स्थानीय मारपीट, सड़क-नाली, देसी शराब के विरोध का मुद्दा संसद के सदन में उठाते हैं लेकिन महापुरुष बाबा साहब के प्रतिमा को चाहरदिवारी में कैद करने की बात भूल जाते हैं। बाबा साहब की प्रतिमा को सार्वजनिक न करके कई वर्षों से अपमानित किया जा रहा है। लगातार मांग करने के बाद भी महापुरुषों के सम्मान में कोई जनप्रतिनिधि मदद नहीं कर रहा है।

आज के दिन जनपद के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि बाबा साहब की प्रतिमा को सार्वजनिक करने में मदद करें। हम जनपदवासी व संस्था के सदस्य का आजीवन आपके आभारी रहेंगे। हमें उम्मीद है इन मांगों को सांसद व विधायक सदन में रखने का काम करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के संयोजक व अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता के साथ संस्था के मुख्य सदस्य शंकर चौहान, सुजीत गुप्ता, ओमप्रकाश रजक, इंद्रासन चौहान भी मौजूद रहे।