पूर्व प्रमुख बाबूलाल पहुंचे जिला टॉपर पूजा के घर, छात्रा को बधाई देकर हर मदद का दिया भरोसा
इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर का सम्मान
पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने दी बधाई
पूजा की पढ़ाई के लिए हर तरह की मदद का दिया भरोसा
पूजा यादव को बधाई देने के लिए रविवार को समाजसेवी, नेताओं, व शिक्षकों की जमावड़ा लगा रहा। रविवार की सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने छात्रा को अंगवस्त्रम देकर मिठाई खिलायी और उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूजा ने जिला टॉप कर साबित कर दिया कि जब किसी भी चीज के लिए मंशा साफ हो और कड़ी मेहनत हो तो आगे बढ़ने के लिए कोई भी संसाधन का बहाना नहीं होता। बेटी ने अपने घर सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है। पूर्व प्रमुख ने परिजनों को पूजा की आगे की पढ़ाई की जारी रखने की बात कही। कहा कि बिटिया की पढ़ाई में किसी भी वस्तु की आवश्यकता होगी, तो वह उसकी पूरी मदद करने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा यादव ने शनिवार को एक रिश्तेदार ने फोन कर रिजल्ट की जानकारी दी। जिले में टॉप करने की जानकारी होने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां रानी और तीनों बहनें भी खुशी से उछल पड़ीं थीं।
इंटरमीडिट में टॉप करने वाली पूजा यादव के पिता गुलाबचंद्र यादव पीडीडीयू नगर में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें पूजा सबसे बड़ी है। इसके बाद वर्षा, मोनिका और खुशी भी क्रमशः हाईस्कूल, नौंवीं और छठवीं की छात्रा हैं। बेटी के जिले में टॉप करने की खबर सुनकर गुलाबचंद्र की आंखों में आंसू आ गए। उन्होने कहा कि मेरी चार बेटियां नहीं बल्कि चार बेटे हैं। इनको जो भी पढ़ना होगा, मैं पढ़ाउंगा।
सपा नेता के साथ इस मौके पर भाईराम साहनी, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, हंसराम, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।