सकुशल मिला ऑटो में गहने वाला छूटा बैग, पीड़ित को शरीर से छूटने लगा था पसीना
अलीनगर पुलिस की तत्परता से मिला 1 लाख वाला बैग
ऐसे ऑटो से बरामद हुआ पैसे वाला बैग
सोनहुल गांव के निवासी आशीष राम का था बैग व पैसा
चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस की तत्परता से शुक्रवार को एक सवारी को बड़ा नुकसान होने से बच गया, एक शख्स की गलती से उसका गहनों वाला बैग ऑटो में ही छूट गया था। जिसे पुलिस ने सूचना मिलते ही बरामद कर व्यक्ति को सौंप दिया। व्यक्ति ने बैग देखा तो ज्वेलरी और उनके सामान सुरक्षित थे, व्यक्ति ने पुलिस के काम को सराहा।
आपको बता दें की चकिया थाना क्षेत्र के सोनहुल गांव के निवासी आशीष राम अपनी पुत्री को उसके ससुराल सवारी ऑटो से अलीनगर थाना अंतर्गत चंदरखा गांव में छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही ऑटो चालक चकिया से चलकर गोधन चौराहे पर रुका, ऑटो से आशीष राम चौराहे पर अपनी पुत्री के साथ उतर जाते हैं और ऑटो चालक को भाड़ा देकर पैदल आगे बढ़ते हैं। तभी याद आता है की ऑटो में ज्वेलर्स रखा बैग छूट गया है। जैसे ही चौराहे पर आते हैं तब ऑटो चालक अपना वाहन लेकर मुगलसराय की ओर चला जाता है।
इसके बाद आशीष राम अपने पुत्री को लेकर अलीनगर थाने में इंस्पेक्टर को सूचना देते की सर मेरा बैग अज्ञात ऑटो में छूट गया है। उस बैग में लगभग लाख रुपए का गहना 10 हजार नगद रुपए है। सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। फिर पीड़ित की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा व दरोगा अमित सिंह हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे ने फौरन गोधना चौराहे पर एक-एक ऑटो की तलाशी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक सवारी भरा ऑटो चौराहे पर आता है, जब पीछे तलाशी ली गई तो आशीष राम का बैग सुरक्षित पड़ा मिला।
पुलिस ने ऑटो चालक को थाने पर बुलाकर पीड़ित व्यक्ति से बैग चेक करवाया। पीड़ित ने जब बैग चेक किया तो ज्वेलरी और उनके सामान सुरक्षित थे। जब आशीष राम बैग में अपना सामान सुरक्षित देखा तो खुशी से झूम उठे और अलीनगर पुलिस के काम को सराहना की।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि समय रहते कोई भी सूचना मिलने पर सफलता पाई जा सकती है। इसलिए सबसे पहले किसी भी वारदात पर पुलिस को सूचना देनी चाहिए।