बलुआ-चकिया और मुगलसराय पुलिस टीम को मिली कामयाबी, चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना बलुआ ,थाना चकिया व थाना मुगलसरायद्वारा कुल 04 वारणटियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित व वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चकिया,थाना प्रभारी बलुआ व थाना प्रभारी मुगलसराय के नेतृत्व में कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
थाना चकिया द्वारा अशोक हरिजन पुत्र भगेलू निवासी ग्राम सेमरा थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया । साथ ही बाबुलाल पुत्र पखनू उर्फ बरखू निवासी ग्राम कुदरा थाना चकिया जनपद चंदौली को भी उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।
थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा रविन्द्र यादव पुत्र स्व0 सीरी यादव नि0 हरधनजूडा थाना बलुआ जनपद चंदौली उम्र 50 वर्ष सम्बन्धित मुक़दमा नंबर 3503/17 एनसीआर नंबर 162/23 धारा 323/504/427 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है।
थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अजय चौहान उर्फ विक्की पुत्र स्व0 त्रिवेणी चौहान निवासी ग्राम लाट नंबर 02 मकान नंबर 30 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है ।